नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब भारत ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम चुनी है जिसमें एक बार विराट कोहली कप्तानी करते नजर आएंगे।
Ind vs Eng: Kohli, Hardik and Ishant return as Natarajan misses out for first 2 Tests
Read @ANI Story | https://t.co/OiENmHo7NM pic.twitter.com/ax3cl8ZZZH
— ANI Digital (@ani_digital) January 19, 2021
इसके आलावे सलेक्टर्स ने टीम में हार्दिक पंड्या और इशांत शर्मा को भी टीम में जगह दी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट लगने के वजह से ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और हनुमा विहारी को टीम से बाहर रखा गया हैं। भारतीय टीम ने जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है। इसके अलावे गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन को भी पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में चुना गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए जो टीम है वो इस प्रकार है
टीम इंडिया: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटे