Telangana के CM की बेटी K. Kavitha पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचीं, दिल्ली शराब नीति मामले में हैं आरोपी
Breaking Desk | BTV Bharat
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता पूछताछ के लिए ED के दफ्तर पहुंच गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय कथित शराब घोटाले में आज दूसरी बार के कविता से पूछताछ कर रहा है. इससे पहले उनसे इस मामले में एक बार 9 घंटे तक पूछताछ हो चुकी है. ईडी ने 16 मार्च को भी के कविता को पूछताछ के लिए नोटिस दिया था, लेकिन वो नहीं आईं. इस बीच वह सुप्रीम कोर्ट चली गई और ईडी के नोटिस को अवैध करार देने की मांग की. उन्होंने ये भी कहा कि एक महिला होने के नाते उनसे घर में पूछताछ हो उन्हें ईडी दफ्तर न बुलाया जाए.
सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से उनकी पूछताछ पर फिलहाल रोक लगाने से मना कर दिया था
सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से उनकी पूछताछ पर फिलहाल रोक लगाने से मना कर दिया था. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट 22 मार्च को सुनवाई करेगा. ईडी ने सीबीआई की एफआई का संज्ञान लेने के बाद पिछले अगस्त में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. इस मामले में के कविता को साउथ लिकर लॉबी का हिस्सा माना जाता है. के कविता से पूछताछ ऐसे समय में हो रही है, जब ईडी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और के कविता के कथित बिजनेस पार्टनर अरुण रामचंद्र पिल्लई को हिरासत में ले चुका है. अरुण रामचंद्र पिल्लई ने अब दावा किया है कि वह अपने बयान से मुकरना चाहते हैं, जो नवंबर-दिसंबर 2022 के बीच ईडी ने दर्ज किया था.