T20 विश्व कप के दौरान वेस्टइंडीज में हो सकता है आतंकी हमला, पाकिस्तान से धमकी मिलने के बाद ICC सतर्क
Breaking Desk | BTV Bharat
आईपीएल 2024 सीजन के तुरंत बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज में एक जून से टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। इसके लिए कई टीमों ने अपने खिलाड़ियों के नाम की घोषणा भी कर दी है और टूर्नामेंट की तैयारियां अंतिम चरण तक पहुंच चुकी है। टूर्नामेंट पर आतंकी हमले का साया आ गया है और वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप के दौरान हमले की चेतावनी मिली है। हालांकि क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सुरक्षा का आश्वासन दिया है। आतंकी हमले की धमकी पर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “जहां तक धमकी की बात है। विश्व कप जहां आयोजित होते हैं, वहां सुरक्षा की जिम्मेदारी उन देशों की सुरक्षा एजेंसी की होती है। अमेरिका और वेस्ट इंडीज की सुरक्षा एजेंसियों से बात की जाएगी। हम ICC से भी पता लगाएंगे। खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए जो भी कदम उठाने होंगे, हम उठाएंगे।”
ये भी पढ़े: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से दाखिल किया नामांकन, सामने आई तस्वीर