PM Modi Swearing ceremony: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Political Desk | BTV Bharat
दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को आज और कल लिए ‘उड़ान निषिद्ध क्षेत्र’ घोषित किया गया है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने यह आदेश जारी किया।
नरेंद्र मोदी आज शाम 7:15 बजे शपथ ग्रहण करेंगे
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए आज शाम 7:15 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। इस मौके पर मंत्रिपरिषद के कुछ सदस्यों को भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनी, NSG कमांडो, ड्रोन और स्नाइपर को तैनात किया जाएगा।
ये भी देखे: CWC Meeting: ‘लोकसभा में नेता विपक्ष बनें राहुल गांधी’, सीडब्ल्यूसी की बैठक में पारित हुआ प्रस्ताव