Badrinath Dham Opening: आज भक्तों के लिए खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, मंदिर के बाहर तीर्थ यात्रियों की भीड़
Devotional Desk | BTV Bharat
आज से श्रद्धालुओं के लिए बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं। कपाट खुलते ही भक्तों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, उन्होंने जमकर बद्री विशाल के जयकारे लगाए। आपको बता दें कि 10 मई यानी कि ‘अक्षय तृतीया’ के दिन केदारनाथ बाबा के भी कपाट खुले थे। धाम के कपाट आज सुबह छह बजे भक्तों के लिए खोले गए, कपाट खुलने से पहले पूरे विधि-विधान वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा की गई।
15 क्विंटल फूलों से भव्य सजावट की गई है
बद्री विशाल लाल की जय के नारों के साथ सेना के बैंड की मधुर धुनों के बीच श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इसकी सभी तैयारियां पूरी करते हुए मंदिर की 15 क्विंटल फूलों से भव्य सजावट की गई है। जिस वक्त कपाट खुले उस वक्त का नजारा बहुत ज्यादा अलौकिक था। आपको बता दे कि बदरीनाथ की पूजा करने के लिए करीब 5000 से अधिक तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम पहुंच चुके हैं। भक्तों में चार धाम की यात्रा को लेकर गहरा उत्साह देखा जा रहा है। आस्था के मानक इस मंदिर से जुडी कुछ खास बातों को आपको जानना बहुत जरूरी है।
ये भी पढे: Lok Sabha Election 2024: सिख समुदाय के लोगों ने BJP के समर्थन में निकाली बाइक रैली