Hapur Accident: यूपी के हापुड में दर्दनाक सड़क हादसा, रांग साइड में चली गई कार को ट्रक ने रौंदा, 6 लोगों की मौत
Breaking Desk | BTV Bharat
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां गढ़ कोतवाली क्षेत्र में अल्लाबख्शपुर कट के पास एक कार दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ गई. हादसे में कार सवार छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए.
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया
मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार से शवों को निकाला. कार में सवार कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देर रात हुए सड़क हादसे की वजह से हाईवे पर दोनों ओर जाम लग गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी कार सवार मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.