UP Bus Accident: Azamgarh से Delhi जा रही डबल डेकर बस पलटी, 1 की मौत 26 लोग घायल
Breaking Desk | BTV Bharat
यूपी के अम्बेडकरनगर में एक डबल डेकर स्लीपर एसी बस अनियंत्रित होकर एनएच 232 से नीचे गड्ढे में पलट गई. इस वजह से उसमें सवार 2 दर्जन से अधिक यात्री बस में फंस गए. हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से लगभग 1 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद घायलों को बाहर निकाला गया.
इस घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है
इस घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है जब्कि 26 लोग घायल हो गए. घटना में 3 घायलों की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है. डीएम एसपी सहित पूरा जिला प्रशासन लोगों की मदद करने में लगा हुआ है. यह बस आजमगढ़ से दिल्ली जा रही थी. श्री राम ट्रैवल्स की डबल डेकर एसी बस अम्बेडकरनर के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के स्मोपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे पलट गई. मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने बस का शीशा तोड़कर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला.