UP Lok Sabha Election 2024: BSP चीफ मायावती ने डाला वोट, कहा- ‘जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दें’
Political Desk | BTV Bharat
लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण के तहत वोटिंग जारी है. इस चरण के तहत उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस दौरान उत्तर प्रदेश की लखनऊ सीट पर भी वोटिंग जारी है. वोटिंग के दौरान बीएसपी प्रमुख मायावती ने अपना वोट डाला है.
बीएसपी सुप्रीमो ने वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत की
बीएसपी सुप्रीमो ने वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत की है. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा, ‘मैंने मतदान कर दिया है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान जरूर करें. मैं सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहती हूं कि उनको जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए.