Bijnor: पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाके के बाद लगी भीषण आग, एक मजदूर की मौत, पांच घायल
Breaking Desk | BTv Bharat
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पटाखा फैक्ट्री में अचानक से तेज धमाका हुआ और आग लग गई. देखते ही देखते आग फैल गई. इस घटना में एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई. पांच अन्य घायल हुए हैं. घटना हल्दौर थाने के गंगोडा गांव की है. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेट की टीमें मौके पर पहुंचीं.
मृतक श्रमिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. मृतक श्रमिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. जबकि, आगजनी की घटना में बुरी तरह झुलसे पांचों श्रमिकों को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन गंभीर हालत के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. अभी भी राहत बचाव कार्य जारी है.
ये भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में बीजेपी के पूर्व सरपंच की मौत, पार्टी ने कहा बहादुर सैनिक खो दिया