भारत में जन्म के 7 दिनों के भीतर ही हो जा रही है बच्चों की मौत, स्टडी में दावा
Special Desk | BTV Bharat
हर परिवार के लिए बच्चे का जन्म सबसे सुखद क्षण होता है. ये किसी भी त्यौहार से कम नहीं होता. आप दुनिया के किसी भी कोने में चले जाइए आप ये जरूर देखेंगे. पर यह खुशी के लम्हे किसी के लिए मातम के क्षणों में बदल जाते हैं जब बच्चा जन्म के कुछ ही दिन बाद दम तोड़ दे. एक नई रिसर्च दावा करती है कि भारत में पांच साल से कम उम्र के बच्चों की ज्यादातर मौतें शुरूआती 7 दिन से लेकर 11 महीने के दौरान हो रही हैं. ये रिसर्च छपी है जामा नेटवर्क ओपन में. यह अध्ययन नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के पांचों रिपोर्ट में दर्ज 5 साल से कम उम्र के बच्चों की 2.3 लाख से अधिक मौतों के विश्लेषण पर आधारित है.
2021 में कम होकर 1000 बच्चों पर 6.9 पर आ गई
एनएफएचएस की पांचों रिपोर्ट के रिजल्ट 1993, 1999, 2006, 2016 और 2021 में जारी किए गए थे. अध्ययन के मुताबिक 1993 और 2021 के बीच बच्चों की मृत्यु में सबसे अधिक कमी देखी गई. जहां 1993 में 1,000 बच्चों पर 33.5 बच्चों की मौत होती थी वो 2021 में कम होकर 1000 बच्चों पर 6.9 पर आ गई. शोधकर्ताओं का कहना है कि समय के साथ मृत्यु दर का बोझ कम हो गया है. 2016 से 2021 तक कुछ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सभी स्टेजेस के दौरान मृत्यु दर की स्थिति बिगड़ी है और अगर ये पैटर्न जारी रहता है तो ये राज्य और केंद्र शासित प्रदेश संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाएंगे.