Iran President Helicopter Crash: हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके विदेश मंत्री समते 9 लोगों की मौत
Global Desk | BTV Bharat
हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके विदेश मंत्री समते 9 लोगों की मौत हो गई. हेलिकॉप्टर खराब मौसम में पहाड़ी इलाके को पार करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रईसी के काफिले का हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. उनके हेलीकॉप्टर का मलबा एक पहाड़ी पर मिला है. हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख जताया है
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है. भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी संवेदना हैं. दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है.’ वही ईरान में हेलिकॉप्टर क्रैश कैसे हुआ, इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. कुछ घंटों में स्थिति साफ हो जाएगी. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़े: UP Lok Sabha Election 2024: BSP चीफ मायावती ने डाला वोट, कहा- ‘जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दें’