Breaking News: Tunisha Sharma केस में आरोपी Sheezan Khan को मिली जमानत | Sheezan Khan Bail
Breaking Desk | BTV Bharat
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में आरोपी शीजान खान को आज जमानत मिल गई। अदालत ने शीजान को एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी है। कोर्ट ने शीजान खान को अपना पासपोर्ट भी जमा कराने को कहा है। बता दें कि तुनिषा ने 24 दिसंबर 2022 को आत्महत्या की थी। एक दिन बाद शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तारी के बाद से शीजान न्यायिक हिरासत में थे
रिपोर्ट्स में कहा गया था कि शीजान खान 21 साल की तुनिषा शर्मा के साथ रिलेशनशीप में थे लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था। तुनिषा शर्मा ने एक टीवी धारावाहिक के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। टीवी एक्ट्रेस की मां की शिकायत पर शीजान खान को घटना के अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तारी के बाद से शीजान न्यायिक हिरासत में थे। अब 69 दिनों बाद शीजान खान को जमानत मिल गई है। बता दें कि तुनिषा शर्मा की आत्महत्या मामले में वसई पुलिस ने भी शीजान के खिलाफ 524 पेज की चार्जशीट दाखिल की है
ये भी पढ़े: अब बोलने पर ही हो जाएगा आपका टिकट बुक, IRCTC Voice Based ई टिकट बुकिंग फीचर ला रहा है