भगवान जगन्नाथ पर टिप्पणी के बाद संबित पात्रा ने मांगी माफी, कहा- प्रायश्चित के लिए 3 दिन तक रखूंगा उपवास
Political Desk | BTV Bharat
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ पर अपनी टिप्पणी को लेकर लोगों से माफी मांगी है। साथ ही उन्होंने इसके प्रायश्चित के लिए 3 दिन उपवास रखने का वादा भी किया है। बता दें कि भगवान जगन्नाथ से जुड़े विवादों में आए बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि वह अपनी ‘जुबान फिसलने’ के लिए माफी मांगते हैं और वह भगवान से क्षमा प्रायश्चित करने के लिए अगले 3 दिनों तक उपवास रखेंगे।
संबित पात्रा पुरी लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर उम्मीदवार हैं
जानकारी दे दें कि अभी संबित पात्रा पुरी लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर उम्मीदवार हैं। पात्रा ने सोमवार को ओडिशा के एक स्थानीय न्यूज चैनल से कहा कि “भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्त हैं।” बाद में उन्होंने इसे “जुबान फिसलना” बताया।
ये भी पढ़े: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर भारत ने आज एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया