Wrestler Sexual abuse case: आरोप तय होने के बाद बृजभूषण शरण सिंह बोले- अब मेरे लिए रास्ते खुल गए
Political Desk | BTV Bharart
कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. महिला पहलवानों से जुड़े यौन शोषण के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनके खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया है. आईपीसी की धारा 354, 506 समेत अन्य धाराओं में आरोप तय किए गए हैं. बृजभूषण के सेक्रेटरी विनोद तोमर के खिलाफ भी कोर्ट ने आरोप तय करने का आदेश दिया है. ये आदेश ऐसे वक्त आया जब चुनाव प्रचार जोरों पर है. आरोप तय होने के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, अब मेरे लिए रास्ते खुल गए क्योंकि जब चार्ज पर आप अपनी बात रखते हैं तो कोई सबूत, कोई साक्ष्य, कोई गवाह आप अलग से नहीं रख सकते हैं. जो पुलिस ने चार्ज में लगाया है उसी के इर्द-गिर्द आपको रहना पड़ता है.