Indore में बजरबट्टू महोत्सव की धूम, शोभायात्रा में ‘चाचा चौधरी’ बने Kailash Vijayvargiya
Viral Desk | BTV bharat
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने चाचा चौधरी का रूप धारण किया.वहीं बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती बने साबू. मौका था इंदौर के बजरबट्टू सम्मेलन का. इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय सहित पत्रकार बने बजरबट्टूओं की शोभायात्रा निकाली गई.बजरबट्टू इंदौर का एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें हास्य कवि सम्मेलन से पहले जुलूस निकाला जाता है.
इसका आयोजन रंगपंचमी के एक दिन पहले इंदौर में किया जाता है
इसका आयोजन रंगपंचमी के एक दिन पहले इंदौर में किया जाता है.इसमें विजयवर्गीय और जिराती हर साल एक नए अवतार में जनता के बीच जाते हैं. इस साल कैलाश विजयवर्गीय चाचा चौधरी का रूप धारण किया. इस बार की शोभायात्रा में फाग खेलते कलाकार मथुरा की प्रसिद्ध लट्ठ मार होली का भव्य प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे.इनके अलावा झाबुआ के आदिवासी कलाकार,राजस्थानी नृत्य कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे.शोभायात्रा में 11 बैंड, ऊंट, घोड़े, राधा-कृष्ण की झांकियां शामिल हुईं.करीब 80 कलाकार ढोल बजाते हुए शोभायत्रा के आगे चल रहे थे.
शहर के नामचीन बैंड भी इस यात्रा में शामिल हुए
शहर के नामचीन बैंड भी इस यात्रा में शामिल हुए.इसे देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा थी.लोग कैलाश विजयवर्गीय के नए रूप को अपने कैमरों में कैद कर रहे थे.