नई दिल्ली। देश के दो पीएसयू बैंकों (PSU banks) के Privatisation के सरकार के फैसले के विरोध में बैंक यूनियनों ने यूनाइडेट फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) के तहत 9 यूनियनों ने आज15 मार्च और 16 मार्च 2021 को हड़ताल का ऐलान किया है. दो दिन बैंकिंग के लिए आप डिजिटल या ऑनलाइन बैंकिंग (online banking) का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऑल इंडिया बैंक एम्पलाॉइज एसोसिएशन (AIBEA) के महासचिव सीएच वेंकटचलम (CH Venkatachalam) के मुताबिक इस हड़ताल में करीब 10 लाख बैंक के कर्मचारी शामिल होंगे. केनरा बैंक (Canara Bank), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), यूनियन बैंक (UBI) समेत कई सरकारी बैंकों ने अपने ग्राहकों को हड़ताल की वजह से कामकाज पर असर पड़ने की जानकारी दी है.
Can they Welcome in PRIVATE Sector Banks ?#BankBachao_DeshBachao #BankStrike #UFBU#AIBEA pic.twitter.com/68EyYu0sKj
— CH VENKATACHALAM (@ChVenkatachalam) March 13, 2021
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण (budget speech) में विनिवेश कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के प्राइवेटाइजेशन (privatization of banks) का ऐलान किया है. इसी के विरोध में बैंकिंग यूनियनों (Banking unions) ने हड़ताल की बात कही है.
जल्द ही एलआईसी का भी आईपीओ आएगा
बैंकों की ओर से ग्राहकों को जानकारी दी गई है कि वो आने प्रयास कर रहे हैं कि हड़ताल का असर बैंकिंग सर्विसज (banking services) पर कम से कम हो. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021 के भाषण के दौरान कहा था कि केंद्र सरकार (central government) इस साल 2 सरकारी बैंकों (government banks) और एक इंश्योरेंस कंपनी का निजीकरण करेगी. पिछले 4 साल में 14 सार्वजनिक बैंकों का मर्जर भी किया है. इस मर्जर के बाद देश में 12 सरकारी बैंक हैं. वहीं, दो बैंकों का वित्त वर्ष 2021-22 (financial year 2021-22) में प्राइवेटाइज होने के बाद इनकी संख्या 10 रह जाएगी. सरकार जल्द ही एलआईसी का आईपीओ लाने के लिए भी तैयारी कर रही है.
कौन-कौन होगा हड़ताल में शामिल?
UFBU के सदस्यों में ऑल इंडिया बैंक एम्पलाॉइज एसोसिएशन (All India Bank Employees Association -AIBEA), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडेरेशन (All India Bank Officers Confederation -AIBOC), नेशनल कॉन्फेडेरेशन ऑफ बैंक एम्पलॉइज (National Confederation of Bank Employees – (NCBE), ऑल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (All India Bank Officers Association -AIBOA) और बैंक एम्पलॉइज कॉन्फेडेरेशन ऑफ इंडिया (Bank Employees Confederation of India -BEFI) शामिल हैं.