Breaking News: Lucknow के काकोरी दो गुटों में चली गोली, एक युवक की मौत, पूर्व ब्लाक प्रमुख की हालत गंभीर
Breaking Desk | BTV Bharat
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के तेज किशन खेड़ा गांव में कल देर रात आपसी रंजिश को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए, इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत चार लोगों को गोली लग गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। आनन-फानन में वारदात की जानकारी पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पूर्व ब्लाक प्रमुख की हालत गंभीर बतायी जा रही है। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।