Badaun: खाकी की मर गई इंसानियत,बहन ने दिए Police को Beer के लिए पैसे, तो भाई को बचाने नदी में उतरी Police
Viral Desk | BTV Bharat
उत्तर प्रदेश के बदायूं में खाकी पर लगे आरोप पुलिस को शर्मसार करने वाले हैं. मानवता को झकझोर देने वाली घटना बदायूं के कछला पुलिस चौकी से सामने आई है. यहां भागीरथी तट कछला गंगा घाट पर स्नान के दौरान कासगंज के रहने वाले चार बच्चे नदी में डूब गए. तीन को स्थानीय गोताखोरों ने बचा लिया, लेकिन चौथे किशोर पीयूष बुधवार दूसरे दिन भी लापता है.
पीयूष की बहन रिया का दो पुलिस कर्मियों पर आरोप है
पीयूष की बहन रिया का दो पुलिस कर्मियों पर आरोप है कि गंगा नदी में डूब गए भाई पीयूष को बचाने के लिए मदद मांगी तो दोनों पुलिस वालों ने साफतौर पर बोल दिया, पहले बीयर खरीदने के लिए रुपए दीजिए.