NIA Raid in JK: Jammu And Kashmir में 10 जगहों पर NIA की छापेमारी, टेरर फंडिंग मामले में एक्शन
Breaking desk | BTV Bharat
NIA आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नौ स्थानों पर छापेमारी कर रही है. माना जा रहा है कि यह छापेमारी टेरर फंडिंग और आतंकियों को अन्य सहायता पहुंचाने से संबंधित एक केस से संबंधित है. हालांकि, इस संबंध में अभी अधिक जानकारी मुहैया नहीं करायी गई है. इससे पहले 25 मार्च को ऐसे ही एक मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच इकाई ने पुलवामा अदालत में तीन आतंकवादियों और उसके एक सहयोगी के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया था.
आरोपपत्र पुलवामा में NIA की अदालत में पेश किया गया था
आरोपपत्र पुलवामा में NIA की अदालत में पेश किया गया था. आरोप पत्र में कहा गया है कि तीन आतंकवादी — एहसानुल हक शेख, ओवैस फिरोज मीर और पाकिस्तान के निवासी अबरार उल इस्लाम और उसके सहयोगी पुलवामा के इश्तियाक नजीर डार पर यूएपीए की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गयी थी. पुलवामा थाने में केस दर्ज किया गया था. एहसानुल हक शेख और ओवैस फिरोज मीर दोनों पुलवामा के निवासी हैं. इन पर आतंकवाद में शामिल होने का मामला दर्ज किया गया है.
SIA ने टेरर फंडिंग से जुड़े मामलों को सघन छापेमारी कर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया
बता दें कि हाल के दिनों में NIA और जम्मू कश्मीर राज्य की जांच एजेंसी SIA ने टेरर फंडिंग से जुड़े मामलों को सघन छापेमारी कर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिससे राज्य में आतंकवाद फैलाने वाले समूहों की कमर टूट गई है.