Breaking News: Rajkot अग्निकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी धवल ठक्कर को किया गिरफ्तार, घटना के बाद से था फरार
Breaking Desk | BTV Bharat
गुजरात में राजकोट गेमिंग जोन में आग लगने का मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी धवल ठक्कर को गिरफ्तार कर लिया है. टक्कर को राजस्थान के आबू रोड से पकड़ा गया है. गेम जोन में आग लगने के बाद ठक्कर फरार हो गया था. गेमिंग जोन में आग की घटना में कुल 27 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें अधिकतर बच्चे थे. घटना के बाद पुलिस तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी.
इसमें मुख्य आरोपी का साझेदार राहुल राठौर भी शामिल है
इसमें मुख्य आरोपी का साझेदार राहुल राठौर भी शामिल है. गेमिंग जोन में आग की घटना के बाद राजकोट तालुका पुलिस ने मामले में धवल कॉरपोरेशन के मालिक धवल ठक्कर, और रेसवे इंटरप्राइज के साझेदार अशोक सिंह जडेजा, किरितसिंह जडेजा, प्रकाश चंद हिरन, युवराज सिंह सोलंकी तथा राहुल राठौर को आरोपी बनाया है. पुलिस ने सोलंकी और नितिन की रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया था.