नई दिल्ली। सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम (Instagram) में नया फीचर जुड़ रहा है इसको लेकर इंस्टाग्राम खबरों में है। क्योंकि ये फीचर है ही कुछ ऐसा जिसकी वजह से हर कोई इसको लेकर बातें कर रहा है। दरअसल इस फीचर के चलते अब 18 साल से कम उम्र के यूजर्स को कोई मैसेज नहीं कर पाएगा। जाहिर है ये फीचर बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
Tech News: स्नैपचैट भारत में लेकर आया है नया वीडियो प्लेटफॉर्म Spotlight
इंस्टाग्राम का ये नया टूल मशीन लर्निंग की सहयता से कम उम्र वाले यूजर्स की पहचान करेंगा पहले तो फिर ऐसे यूजर्स को इस्टाग्राम ब्लॉक करेंगा। ये सब जानकारी इंस्टाग्राम को ज्वॉइन करते वक्त ही मिल जाती है, अर्थात् जब कोई बच्चा इंस्टाग्राम पर अपना अंकाउट खोलेंगा तभी। हालांकि यदि कोई बच्चा चाहता है कि उसे कोई मैसेज करे तो वह मैसेज के लिए इजाजत दे सकता है।
वहीं इसके अलावा भी एक और नया टूल कंपनी ने लॉन्च किया है जिसमें 18 साल से कम उम्र के यूजर्स को एडल्ट के साथ मैसेजिंग को लेकर टिप्स देता है और सावधान रहने को कहता है। जहां तक की ये टूल तो अपने आप ही संदिग्ध व्यवहार की भी पहचान कर लेता है, अगर कुछ गलत लग रहा है तो इसकी पहचान कर लेता है।
Tech News: सरकार ने लॉन्च किया ‘मेरा राशन एप’, जानें इसके फीचर्स
और अब इंस्टाग्राम एप ने इस फीचर को लेकर कहा है कि, यह फीचर इसी महीने कई देशों में जारी होगा और जल्द ही इसे ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा प्राइवेसी को लेकर कंपनी लगातार अपने यूजर्स को जानकारी दे रही है कि वे अपने अकाउंट की सेटिंग्स से प्राइवेट कर लें। इंस्टाग्राम के ये दोनों फीचर्स चाइल्ड एब्यूज और चाइल्ड क्राइम को रोकने के लिए जारी किया है।