spot_img
39.1 C
New Delhi
Friday, May 17, 2024

फिल्मेकर विक्रमादित्य मोटवानी के साथ मिलकर One Plus ने किया बड़ा धमाका

नई दिल्ली। फोन आज के वक्त में हर किसी की आदत बन चुका है, और फोन से कई सारे काम आसानी से हो जाते है इसीलिए सबको इससे काम करना आसान भी लगता है। ऐसे में इस बार तो फोन ने कुछ बहुत ही बढ़िया काम कर दिया है जो कि व्यक्ति को सोचने पर मजबूर कर रहा है। बात ऐसी है कि सिनेमा की दुनिया भर में व्यापक पहुंच का फायदा अब वनप्लस (One Plus) भी उठाना चाहता है। वन प्लस ने एक पूरी फिल्म ही अपने फोन पर शूट कर ली है। इसको लेकर हर कोई काम खुश है।

BB15:क्या सच में ‘Shamita के साथ Rashmi’ लेगी वाइल्ड एंट्री, TRP में आएगा बदलाव?

गौरतलब है कि ये काम इससे पहले एपल कंपनी अपने फोन के जरिये कर चुकी है। एपल ने मुंबई और देश के तमाम दूसरे शहरों में अपने आई फोन पर खींचे गए वास्तविक फोटो के होर्डिंग भी लगाती रही है। वन प्लस ने भी अब आईफोन की बनाई इसी लीक पर चलने का फैसला करते हुए निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी को अपने साथ जोड़ा है। विक्रमादित्य की कंपनी ने वन प्लस के साथ मिलकर ‘2024’ नाम की एक पूरी फीचर फिल्म इस फोन पर शूट की है। 60 मिनट की इस एक्शन थ्रिलर के जरिये वन प्लस की योजना अपने ब्रांड को सिनेप्रेमी दर्शकों के बीच दूर दराज के इलाकों तक पहुंचाने की है।

OnePlus 9 5G Series Coming Exclusively to T‑Mobile | T‑Mobile Newsroom

जानकारी के अनुसार वन प्लस और विक्रमादित्य ने जो फिल्म ‘2024’ बनाई है, इसकी कहानी साल 2024 में ही ङटती है। ये चार ऐसे युवाओं की कहानी है जो धारावी के एक अनाथालय में एक साथ बड़े हुए हैं। इन्हें दिन प्रतिदिन अपना रूप बदलने वाले एक वायरस के कारण पैदा हुई खराब स्थितियों में जीने के लिए संघर्ष करना पड़ा है। फिल्म की कहानी को कुछ इस तरह बुना गया है कि इसमें दर्शकों को हाल ही में आई महामारी से जुड़े उनके अनुभवों और उससे मिली सीख पर विचार करने का फिर से मौका मिलेगा।

लंबे समय बाद Kartik Aryan ने फिल्म ‘दोस्ताना2’ को लेकर तोड़ी चुप्पी

खबरों की मानें तो कंपनी ने हाल ही में दिग्गज प्रोफेशनल कैमरा निर्माता हैसलब्लैड के साथ भागीदारी की है, इससे वनप्लस 9 सीरीज का वनप्लस 9 प्रो 5 जी फोन फ्लैगशिप कैमरे का बेहतरीन अनुभव देता है। इस फोन का कैमरा अधिकतर मुश्किल कामों को आसानी से पूरा करता है। वनप्लस अपने ब्रैंड की भावना को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से वनप्लस 9प्रो 5जी पर शूट की गई इस फीचर फिल्म के जरिये इस डिवाइस की असाधारण क्षमता को सबके सामने ला रही है।

The Loneliness of Being Vikramaditya Motwane - Open The Magazine

इसको लेकर वनप्लस इंडिया के सीईओ नवनीत नाकरा कहते हैं, -“फिल्म ‘2024’ के लिए विक्रमादित्य मोटवानी की कंपनी आंदोलन प्रोडक्शन्स के साथ अपनी भागीदारी को लेकर हम सब बहुत उत्साहित हैं। हमें खुशी है कि ये पूरी फिल्म हमारे फ्लैगशिप मॉडल वनप्लस 9 प्रो 5जी पर शूट की गई है। इस फिल्म के जरिये हमें अपने फ्लैगशिप डिवाइस की असाधारण कैमरा क्षमताओं का दिखाने का मौका मिल रहा है। इस फोन से यूजर्स को ज़्यदा सटीक रंग और प्रीमियम इमेज क्वालिटी मिलेगी। “शॉट ऑन वनप्लस”  हमारे द्वारा शुरू की गई सबसे सफल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पहलों में से एक है।”

फीचर फिल्म

फिल्ममेकर विक्रमादित्य मोटवानी कहते हैं,- “मैं वनप्लस के साथ जुड़ने और पहली भारतीय ‘शॉट ऑन वनप्लस’ फिल्म बनाने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। फिल्म निर्माता के तौर पर मैं हमेशा नवीनतम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने का इच्छुक रहा हूं। इस फिल्म की कहानी ऐसी है जिसमें नई वनप्लस डिवाइस का बेहतरीन इस्तेमाल किया जा सकता है। हमारे निर्देशक रोहिन नायर और टीम इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और हम जल्द ही दर्शकों के सामने फिल्म पेश करेंगे।” फिल्म मंगलवार 23 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है।खैर ये पहली बार होगा कि फोन से शूट की हुई फिल्म रिलीज होगी।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on May 17, 2024 9:49 PM
533,570
Total deaths
Updated on May 17, 2024 9:49 PM
44,501,823
Total active cases
Updated on May 17, 2024 9:49 PM
0
Total recovered
Updated on May 17, 2024 9:49 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles