spot_img
38.1 C
New Delhi
Monday, June 17, 2024

Congress में चरम पर गुटबाजी, कहीं इस्तीफा तो कहीं आमने-सामने नेता

नई दिल्ली: हिंदू (Hindu) और हिंदुत्व का मसला उछाल कर कांग्रेस (Congress) जितना अपने-आपको संगठित करने की कोशिश कर रही है उतनी ही बिखरती जा रही है। पंजाब (Punjab), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), राजस्थान (Rajasthan), गोवा (Goa), गुजरात (Gujarat) समेत कांग्रेस की कई राज्य इकाइयों में चल रहे झगड़े के बीच अब पार्टी (Party) की जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) और मुंबई (Mumbai) इकाई की कलह सामने आई है। जम्मू-कश्मीर के कई कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकलाप से खफा होकर इस्तीफा दे दिया तो मुंबई इकाई के प्रमुख भाई जगताप और शहर के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी आमने-सामने आ खड़े हुए हैं।

UP में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे Akhilesh Yadav
sonia-gandhi
sonia-gandhi

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के सात प्रमुख नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना त्यागपत्र भेज दिया है। ये सारे नेता जी-23 समूह के प्रमुख चेहरा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के करीबी हैं। इस्तीफा देने वाले नेताओं में जी. एम. सरूरी, जुगल किशोर, विकार रसूल और डॉक्टर मनोहर लाल शामिल हैं। इनके अलावा पूर्व विधायकों में गुलाम नबी मोंगा, नरेश गुप्ता और अमीन भट भी हैं।

UP: नई हवा है जो BJP है वही सपा है – Congress

इन नेताओं ने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और जम्मू-कश्मीर में पार्टी मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल को भेजा है। त्यागपत्र में इन नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि उन्हें प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व के ‘शत्रुतापूर्ण रवैये’ के चलते यह कदम उठाना पड़ा।

इन नेताओं का कहना है कि वे पिछले करीब एक साल से ज्ञापन के माध्यम से पार्टी नेतृत्व से मिलने का समय मांग रहे थे, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया। अगस्त में राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर दौरे पर व्यक्तिगत रूप से पार्टी आलाकमान से मिलने का अनुरोध किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के कामकाज पर कुछ नेताओं ने कब्जा जमा रखा है।

इधर, कांग्रेस की मुंबई इकाई के प्रमुख भाई जगताप और शहर के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी के बीच कलह शुरू हो गई है। सिद्दीकी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर भाई जगताप पर अपमानजनक व्यवहार एवं अन्याय करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

दूसरी ओर, जगताप के करीबी नेताओं ने सिद्दीकी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि बांद्रा (पूर्व) के विधायक ने संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में गलत आचरण और अनुशासनहीनता की जिसके लिए उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जगताप और सिद्दीकी के बीच इस कलह की शुरुआत 14 नवम्बर को प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर निकाले जाने वाले मोर्चे से पहले हुई एक बैठक से हुई।

सिद्दीकी का दावा है कि राजगृह में बी आर आंबडेकर का आवास पर हुई इस बैठक शामिल नेताओं की सूची में उनका नाम शामिल नहीं किया गया और जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में जीशान ने यह दावा भी किया है कि जगताप ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और उनके एवं उनके समुदाय के खिलाफ ‘अपमानजनक शब्दों’ का इस्तेमाल किया। उन्होंने कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on June 17, 2024 1:40 AM
533,570
Total deaths
Updated on June 17, 2024 1:40 AM
44,501,823
Total active cases
Updated on June 17, 2024 1:40 AM
0
Total recovered
Updated on June 17, 2024 1:40 AM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles