नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ‘अखिलेश यादव'(Akhilesh Yadav) के बयान के बाद कांग्रेस(Congress) ट्वीटर वार पर उतर आई है। उत्तर प्रदेश (UP) कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव का तस्वीर अपलोड करते हुए इन्हें नकली समाजवादी करार दिया गया है। तो वहीं दूसरी तरफ इस सबके बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कांग्रेस को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से समझौते का सुझाव दिया है।
UP: Akhilesh Yadav को जिन्ना के रिश्तेदारों से वोटों की आस – मोहसिन रजा
सपा अध्यक्ष ‘अखिलेश यादव’ ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जो कांग्रेस है, वही बीजेपी है। जो बीजेपी है, वही कांग्रेस है। इस पर यूपी कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा है-‘काजू भुने प्लेट में, मिनरल वाटर गिलास में। नकली समाजवाद उतरा है, योगी आदित्यनाथ के आवास में। ईडी-आयकर से बचने के लिए संघर्ष करते हुए अखिलेश यादव जी की एक शानदार फोटो।’हालांकि, यह तस्वीर उस समय की है, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी संस्थापक ‘मुलायम सिंह यादव’ का हालचाल लेने उनके आवास पर गए थे। उस समय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी वहां मौजूद थे। इस तस्वीर को एडिट करते हुए कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम ने इसे ‘योगी आदित्यनाथ’ के आवास पर दिखा दिया गया है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
एक अन्य ट्वीट में उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि – जी नई हवा है, जो बीजेपी है, वही सपा है। इसलिए ‘मुलायम सिंह यादव’ का साथ मोदी को मिल रहा है। बिलरिया गंज और आजम खान पर इनका मुंह नहीं खुल रहा है। जनता परेशान है और ड्राइंग रूप में बैठे-बैठे उनका बीजेपी के साथ फिक्स्ड मैच चल रहा है। मुलायम सिंह यादव ने नरेंद्र मोदी के दुबारा प्रधानमंत्री बनने की कामना की।