First Phase Voting : लोकसभा चुनाव के पहले नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में 15 हजार जवान तैनात
Political Desk | BTV Bharat
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले गढ़चिरौली के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में 15 हजार सैनिकों को तैनात किया गया है। चूंकि नक्सलियों द्वारा चुनाव के समय उपद्रव किया जाता है, जिसकों ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
गढ़चिरौली के एसपी नीलोत्पल ने जानकारी देते हुए बताया कि, हमने पिछले 6 महीनों में काफी व्यापक तैयारी की है। कल मतदान के लिए 15 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे… कुल 206 बूथ हैं। 6 एमआई-17 हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसेना मौजूद है। नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में ईवीएम और पोलिंग पार्टियों की हेली-ड्रॉपिंग की गई है।