नई दिल्ली। आत्महत्या को लेकर खबर सामने आ रही है, दरअसल गीता फोगट और बबीता फोगट की बहन रितिका फोगट ने खुदकुशी कर ली है। इसके पीछे की वजह टूर्नामेंट में हार है, जो कि रितिका के परिजनों से पता चला है। रितिका, गीता और बबीता की ममेरी बहन थीं। इसके चलते घर में शोक का माहौल छाया हुआ है।
इस आत्महत्या को लेकर खबर आ रही है कि, रितिका कुश्ती टूर्नामेंट के फाइनल में हार का गम वो नहीं सह पाईं, जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली। उन्होंने स्टेट सब-लेवल जूनियर, जूनियर वुमन एंड मेन रेसलिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। ये टूर्नामेंट राजस्थान के भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में चल रहा था।
मार्च 12-14 के बीच हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रितिका मात्र एक पॉइंट के कारण हार गईं। इसके बाद वो अवसाद में चली गई थीं और फिर उन्होंने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित और गीता व बबीता के पिता महावीर फोगट भी उस टूर्नामेंट स्थल पर मौजूद थे।
ऐसा भी कहा जा रहा है कि रितिका अपनी बहनों गीता और बबीता की तरह ही कुश्ती में नाम कमाना चाहती थीं और इसके लिए वो मेहनत भी कर रही थीं। परंतु कहते है ना सब किस्मत के हाथ है कभी-कभी मेहनत भी परिणाम देने में वक्त लगाती है। इसी तरह से जब रितिका की हार हुई तो वो ये सदमा सहन ही नहीं कर पाई।
आपको बता दे कि गीता और बबीता फोगट पर पहले ही बॉलीवुड में फिल्म बन चुकी है जिसमें आमिर खान ने अहम रोल अदा किया था। गीता और बबीता की एक और कजन बहन विनेश फोगट भी टोक्यो ओलम्पिक के दावेदारों में शामिल हैं और वो देश की उम्दा फ्रीस्टाइल रेसलर्स में से एक हैं। बता दें कि गीता और बबीता की बहन ऋतू फोगट भी कुश्ती की दुनिया में नाम कमा रही हैं। उन्होंने MMA (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स) विधा की कुश्ती में नाम रोशन किया है।