Haryana Govt Crisis: 3 निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने पर सीएम नायाब बोले- हरियाणा सरकार को कोई दिक्कत नहीं है
Polititical Desk | BTV Bharat
हरियाणा सरकार में शामिल तीन निर्दलीय विधायकों ने बीते दिन सरकार से समर्थन वापस ले लिया, जिसके चलते नायब सरकार अल्पमत में आ गई है. विधायक सोमबीर सांगवान, रणधीर गोलन और धर्मपाल गोंदर ने चुनाव के दौरान कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है. इस सियासी घटनाक्रम से हरियाणा में राजनीतिक संकट के कयास लगाए जाने लगे. हालांकि, सरकार को 4 महीने तक कोई खतरा नहीं है. दरअसल, हरियाणा में इसी साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में विधानसभा चुनाव तक हरियाणा में अल्पमत की सरकार चलेगी. इस बीच बीजेपी ने दावा किया है कि उनके पास 47 विधायकों का समर्थन है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार को कोई दिक्कत नहीं हैं. सरकार पूरी मजबूती से काम कर रही है. कांग्रेस के लोग जानबूझकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं कि सरकार अल्पमत में है.
ये भी पढ़े: AstraZeneca ने दुनियाभर से वापस मंगाई कोरोना वैक्सीन, मौतों पर मचे बवाल के बाद लिया फैसला