Lok Sabha Election 2024: वरुण गांधी के अलग से चुनाव लड़ने के सवाल पर मेनका ने किया बड़ा दावा
Political Desk| BTV Bharat
भारतीय जनता पार्टी की नेता और सुल्तानपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र प्रत्याशी मेनका गांधी ने पीलीभीत सांसद वरुण गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी ने वरुण गांधी के अलग से चुनाव लड़ने के सवाल पर जवाब दिया. वरुण गांधी का टिकट कटने पर भाजपा नेता मेनका गांधी ने कहा, “ये पार्टी का फैसला है. वरुण बहुत अच्छे सांसद थे. आगे भी जिन्दगी में जो भी बनेंगे, देश के लिए अच्छा ही करेंगे.” वरुण गांधी द्वारा अलग से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, “नहीं…हम इस तरह के लोग नहीं हैं.”
वरुण गांधी ने अपने इस पत्र को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था
इससे पहले पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने टिकट कटने के बाद गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को पत्र लिखकर आम आदमी की आवाज को उठाते रहने की बात कही थी. वरुण गांधी ने अपने इस पत्र को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था. उन्होंने पीलीभीत वासियों को प्रणाम कहते हुए लिखा था, “एक सांसद के तौर पर मेरा कार्यकाल भले समाप्त हो रहा हो, पर पीलीभीत से मेरा रिश्ता अंतिम सांस तक खत्म नहीं हो सकता. सांसद के रूप में नहीं, तो बेटे के तौर पर सही, मैं आजीवन आपकी सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं और मेरे दरवाजे आपके लिये हमेशा पहले जैसे ही खुले रहेंगे.