spot_img
35.1 C
New Delhi
Sunday, May 19, 2024

Vaccination पर बयानबाजी को लेकर गुस्साए स्वास्थ्य मंत्री, नेताओं को दी ये नसीहत

नई दिल्ली। कोरोना संकट का प्रकोप देशभर में अब धीरे-धीरे कम होने लगा है। इसके पीछे मुख्य वजह ये है कि बढ़ते कोरोना पर काबू पाने के लिए देश के ज्यादातर राज्यों ने अपने-अपने राज्य में लॉकडाउन लगा दिया था। तो वहीं दूसरी तरफ देश में इस महामारी पर जीत हासिल करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान चलाया जा रहा। इसके तहत अभी 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। हालांकि इस बीच वैक्सीनेशन अभियान को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहे हैं। लेकिन अब इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने गुरुवार को ट्वीट कर गलत बयानबाजी करने वाले नेताओं को जमकर फटकार लगाई।

सिद्धू ने दिखाया कांग्रेस को बगावती तेवर, कह दी ये बड़ी बात

गंदी राजनीति से दूर रहे विपक्ष के नेता

डॉ हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) ने कहा विपक्ष के ज्यादातर नेता लोगों को गुमराह करने में लगे है, अगर ये नेता टीकाकरण के सारे तथ्यों से अवगत हैं और ये जानने के बाद भी ऐसी बयानबाजी कर रहे है, तो ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के नेताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपनी ऊर्जा योजना बनाने में खर्च करें ना कि लोगों को गलत जानकारी देने में।

https://twitter.com/drharshvardhan/status/1410506334127067137

Captain के साथ आए Bajwa, कमजोर पड़े Navjot Singh Sidhu

जून में दी गई 11.5 करोड़ वैक्सीन की डोज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर जानकारी दी और कहा कि देश में ‘दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान को लेकर विभिन्न नेताओं के गैर-जिम्मेदाराना बयान देख रहा हूं. मैं कुछ तथ्य शेयर कर रहा हूं ताकि लोग इन नेताओं का इरादा समझ सकें.’ उन्होंने आगे कहा, ‘भारत सरकार द्वारा 75 प्रतिशत टीके मुफ्त में उपलब्ध कराने के बाद टीकाकरण की गति तेज हुई और जून में 11.5 करोड़ खुराकें दी गईं.’

https://twitter.com/drharshvardhan/status/1410506331610435587

PM Modi की डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के दौरान कही मुख्य 9 बातें

‘जुलाई में 12 करोड़ डोज उपलब्ध कराई जाएंगी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अगले ट्वीट में जुलाई महीने की जानकारी देते हुए कहा, ‘जुलाई के लिए कोविड-19 वैक्सीन आपूर्ति के बारे में राज्यों को पहले ही सूचित कर दिया गया है. यह जानकारी राज्यों के साथ 15 दिन पहले साझा की गई थी. इसके साथ ही दिनवार आपूर्ति के बारे में भी जानकारी दी गई थी। जुलाई में कुल 12 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई जाएंगी। निजी अस्पताल की आपूर्ति इससे अलग होगी।

Covid-19 Update: जानिए देश में क्या कहते है कोरोना के आकड़े ?

देशभर में अभी तक दी गई 33.57 करोड़ डोज

कोरोना संकट के बीच देशभर में टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) भी जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अभी देशभर में कुल 33,57,16,019 डोज दी जा चुकी है। जिनमें अब तक 27, 60,99,880 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि इनमें से 5 ,96,16,139 लोगों ने दोनों डोज लिए हैं।

Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on May 19, 2024 9:00 AM
533,570
Total deaths
Updated on May 19, 2024 9:00 AM
44,501,823
Total active cases
Updated on May 19, 2024 9:00 AM
0
Total recovered
Updated on May 19, 2024 9:00 AM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles