रुड़की के पिरान कलियर में पार्किंग के नाम पर हो रही अवैध वसूली,30 वाली पर्ची के 50 रुपये वसूले जा रहे
रिपोर्ट: सलमान मलिक
रुड़की के पिरान कलियर में इस वक्त 754 वा उर्स शुरू हो चुका है पर अभी तक अवैध रूप से पार्किंग वसूली पर लगाम नही लग पाई है हालांकि इस वक्त प्रशासनिक टीम का भी काफी वक्त पिरान कलियर में ही गुज़र रहा है पर पार्किंग ठेकेदार ने ना ही तो पार्किंग के बाहर रेट लिस्ट लगाई और ना ही अवैध रूप से रकम वसूलनी बन्द की।
पहले भी मीडिया द्वारा इस मुद्दे को उठाया जा चुका
अब से पहले भी मीडिया द्वारा इस मुद्दे को उठाया जा चुका है पर उस वक्त प्रशानिक अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया था कि ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी पर ऐसा नही हुआ ठेकेदार धड़ल्ले के साथ अपने कर्मचारियों के साथ 30 रुपये वाली पर्ची के 50 रुपये और पचास रुपये वाली परची के 100 रुपये वसूलने में लगे हुए है और सबसे बड़ी बात यह कि पर्ची पर अंकित रकम को काट दिया जाता है और उसके बाद गाड़ी चालको को पर्ची थमा दी जाती है