Kanker Lok Sabha Seat: नक्सल प्रभावित कांकेर में सेना के हेलीकॉप्टर से रवाना हुए मतदान कर्मी
Political Desk | BTV Bharat
नक्सल प्रभावित कांकेर लोकसभा सीट पर मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टी हेलीकॉप्टर से रवाना हुई. मतदान कर्मियों को ले जाने के लिए वायु सेना का MI-17 हेलीकॉप्टर इस्तेमाल किया गया. कांकेर के घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में 9 मतदान केंद्र पहुंच विहीन हैं. बुधवार की सुबह 7 बजे से पोलिंग पार्टी को रवाना करने का सिलसिला शुरू हो गया था. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी मतदान दलों के साथ रवाना की गई है. कोयलीबेड़ा, छोटे बेठिया, पखांजूर के अंदरूनी इलाकों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कांकेर लोकसभा क्षेत्र छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में आता है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 9 अति संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किये गये हैं.
ये भी पढ़े: JDU Leader Murder: लोकसभा चुनाव के बीच पटना में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या