Bomb Blast in Hooghly: पश्चिम बंगाल में गेंद समझकर बच्चों ने उठा लिया बम, हाथ में ही फटा 1 की मौत, 3 घायल
Breaking Desk | BTV Bharat
पश्चिम बंगाल के हुगली में घमाके की खबर है. इस दौरान हुगली के पांडुआ में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में तीन से चार नाबालिग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हुगली में संदिग्ध क्रूड बम ब्लास्ट हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. इस दौरान जांच के लिए घटना स्थल पर अहम जानकारी जुटाई जा रही है. इस घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान एक बच्चे ने गलती से बॉल समझकर बम हाथ में उठा लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बम हाथ में ही फटा था और इस दौरान एक साथ खेल रहे कई बच्चे इसकी चपेट में आ गए. एक बच्चे की मौत हो गई है. हालांकि घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी, जिससे बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. यहां 11 साल के राज विश्वास को इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है, जबकि एक बच्चे ने अपना हाथ खो दिया है.हुगली में ब्लास्ट ऐसे वक्त पर हुआ है जब यहां कुछ दिनों बाद लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.