ISIS Terrorist Arrest: Gujarat ATS ने Ahmedabad Airport से ISIS के 4 आतंकी पकड़े
Breaking Desk | BTV Bharat
गुजरात के अमहदाबाद में एटीएस ने आईएसआईएस के चार संदिग्ध आतंकियों को एयरपोर्ट से पकड़ा गया है. पुलिस का दावा है कि ये चारों मूल रूप से श्रीलंका के रहने वाले हैं. पिछले साल 2023 में एटीएस ने तीन लोगों को राजकोट से गिरफ्तार किया था. उन पर अल-कायदा से जुड़े होने का आरोप था.
वो बांग्लादेशी हैंडलर के लिए काम कर रहे थे
वो बांग्लादेशी हैंडलर के लिए काम कर रहे थे. वे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के लिए लोगों को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने के संलिप्त थे.