Pune Car Accident Case: पुणे हिट एंड रन केस में पुलिस ने नाबालिग आरोपी के पिता को किया गिरफ्तार
Breaking Desk | BTV Bharat
महाराष्ट्र के पुणे शहर के कल्याणी नगर इलाके में एक तेज रफ्तार पोर्श कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक बाइक सवार की मौत हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. एफआईआर दर्ज कर ली गई. यह जानकारी डीसीपी विजय कुमार मगर ने दी. ताजा जानकारी के अनुसार, पुणे सीपी अमितेश कुमार ने बताया कि नाबालिग आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल को आज सुबह संभाजीनगर से हिरासत में लिया गया है.
पुलिस आरोपी पर वयस्क अभियुक्त की तरह मुकदमा चलाना चाहती है
पोर्श कार हादसे के बाद पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. पुलिस ने औरंगाबाद जिले से आरोपी नाबालिग लड़के के रियल एस्टेट डेवलपर पिता विशाल अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी पर वयस्क अभियुक्त की तरह मुकदमा चलाना चाहती है इसके लिए उसने हाई कोर्ट से सोमवार को अनुमति मांगी है. पुलिस की ओर से आरोपी के पिता के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले निचली अदालत पुलिस की अपील को खारिज कर चुकी है.
ये भी पढ़े: ISIS Terrorist Arrest: Gujarat ATS ने Ahmedabad Airport से ISIS के 4 आतंकी पकड़े