Jhansi Road Accident News: UP के झांसी में सवारियों से भरी बस पलटी, एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल
Breaking Desk | BTV Bharat
झांसी में गुजरात के सूरत से यूपी के गोंडा जा रही सवारियों से भरी डबल डेकर लग्जरी बस आधी रात को पलट गई। जिससे उसमें सवार सवारियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। बस में सवार अधिकांश सावरिया सूरत से यूपी के गोंडा जा रही थी।
ओवरलोड होने के कारण मोड़ते समय बस अचानक पलट गई
पुलिस के मुताबिक रात को लगभग 12 बजे सूरत से सावारियों को लेकर झांसी होते हुए लग्जरी डबल डेकर बस गोण्डा जा रही रही थी। बस अभी झांसी में सीपरी बाजार थानान्तर्गत रक्सा तिराहे पर पहुंची तभी ओवरलोड होने के कारण चालक संतुलन खो बैठा। इससे पहले चालक बस पर नियत्रंण करता ओवरलोड होने के कारण मोड़ते समय बस अचानक पलट गई।