हृदयांश के इलाज के लिए झुंझुनूं पुलिस ने जुटाए, पुलिस ने वालों ने 18 लाख रुपये अपनी सैलरी से देकर मदद की
Breaking Desk | BTV Bharat
दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे हृदयांश के इलाज के लिए झुंझनूं पुलिस ने भी सहयोग किया था। झुंझनूं पुलिस ने बच्चे के इलाज के लिए करीब 18 लाख रुपए जुटाए थे। कॉन्स्टेबल से लेकर एसपी ने अपनी दिन की सैलरी बच्चे के इलाज के लिए दी थी। एसपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि कोई भी पीड़ा में उसकी मदद करनी चाहिए। हमे खुशी है कि हमारे जवानों ने सहयोग किया।
जेके लॉन हॉस्पिटल में 17.5 करोड़ का इंजेक्शन लगाया गया था
बच्चा हमारे ही डिपार्टमेंट के पुलिसकर्मी का बेटा है। इसलिए हमारा दायित्व और भी बढ़ जाता है। कोई भी ऐसी परिस्थिति में हो उसकी मदद करें। उन्हाेंने आमजन से अपील की है। जो भी लोग सक्षम हैं। वे भी पीड़ित बच्चे की मदद करें। बता दें अलवर के मसारी का रहने हृदयांश जेनेटिक स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नामक दुर्लभ से जूझ रहा है। बच्चे को तीन दिन पहले ही जयपुर के जेके लॉन हॉस्पिटल में 17.5 करोड़ का इंजेक्शन लगाया गया था।
ये भी पढ़े: Anjali murder case: कर्नाटक पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, भोली-भाली लड़कियों को बनाता था निशाना