Swati Maliwal Case: सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया
Political Desk | BTV Bharat
दिल्ली के सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने आज हिरासत में ले लिया है. सीएम आवास के पिछले गेट पर पकड़ा गया विभव कुमार. विभव कुमार ने स्वाति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. विभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद अब दिल्ली पुलिस उन्हें लेकर अस्पताल जाएगी.
सीएम आवास से हिरासत में ले लिया गया
गौरतलब है कि इस मामले में दिल्ली पुलिस को खबर मिली थी कि विभव कुमार दिल्ली से बाहर नहीं गये हैं बल्कि सीएम आवास में ही मौजूद हैं. सूत्रों के मुताबिक, विभव कुमार ने अपनी शिकायत को लेकर दिल्ली पुलिस को जो मेल भेजा था उसका आईपी एड्रेस भी पुलिस ने ट्रैक किया था. कई टीमें विभव की तलाश के लिए लगातार लगी हुईं थी और फाइनली विभव को सीएम आवास से हिरासत में ले लिया गया.