नई दिल्ली। अगर आप अपने लिए एक बेहतरीन कार की तलाश कर रहे हैं लेकिन बजट के कारण उसे नहीं खरीद पा रहे हैं तो यह अच्छा मौका है जिसमें आप मात्र 1 लाख 11 हजार रुपये देकर दमदार इंजन और शानदार फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट SUV Kia Seltos को घर ला सकते हैं. Kia Seltos का HTE G Petrol वेरिएंट मात्र 1 लाख 11 हजार रुपये देने पर आपका हो जाएगा. इसके बाद आप बची हुई राशि को हर महीने EMI के जरिए जमा कर सकते हैं.
BMW की पहली मेड इन इंडिया कार है M340i xDrive सेडान
आपको बता दें कि दिल्ली में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 11,06,229 रुपये है. 1 लाख 11 हजार रुपये का डाउनपेमेंट करने के बाद आपको पांच साल के लिए बचे हुए 9,95,229 रुपये का लोन करवाना होगा. इस लोन अमाउंट पर 9.8 प्रतिशत का ब्याज लागू होगा और इस तरह अगले पांच साल में आपको कुल 12,62,880 रुपये का भुगतान करना होगा. इसमें आप कुल 2,67,651 रुपये का ब्याज देंगे. पांच सालों में आपको हर महीने 21,048 रुपये की EMI देनी होगी.
It's time to spread joy and cheer. It's time to celebrate Christmas. #MerryChristmas pic.twitter.com/fo94RhPYZc
— Kia Motors India (@KiaMotorsIN) December 25, 2020
चाहें तो बढ़ा सकते हैं फाइनेंस की अवधि
खबर के मुताबिक अगर आपको लग रहा है कि आपके बजट पर 21,048 रुपये की हर महीने की ईएमआई भारी पड़ रही है तो आप इस फाइनेंस के टेन्योर को बढ़वा सकते हैं. अगर आप इसे 6 साल के लिए करवाते हैं तो आपको हर महीने 18,337 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा. ऐसे आपको 6 साल में कुल 13,20,264 रुपये की पेमेंट करनी होगी. इसमें 3,25,035 रुपये ब्याज के होंगे. Yamaha से Bajaj तक, भारत आ रही कई धाकड़ 250cc बाइक्स
Kia Seltos के फीचर्स
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में आपको 1.4 लीटर का GDI टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया मिलेगा. इसका नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 113bhp की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं टर्बो चार्ज्ड इंजन में 138bhp की पावर और 242Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इसके साथ ही यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है और एक लीटर पेट्रोल में यह 16.8 किलोमीटर का माइलेज देती है.