Lok Sabha Chunav 2024: शिवपुरी में रोड शो के बाद Jyotiraditya Scindia ने भरा नामांकन, सीएम मोहन, शिवराज, वीडी शर्मा रहे मौजूद
Political Desk | BTV bharat
मध्यप्रदेश में तीसरे चरण के मतदान को लेकर नामांकन पत्र जमा करने की शुरूआत 12 अप्रैल से हो चुकी है। मंगलवार को गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी उनके साथ रहे।
नामांकन से पहले सिंधिया ने शिवपुरी में भव्य रोड शो निकाला। सिंधिया दोपहर करीब पौने दो बजे गुना से शिवपुरी पहुंचे। गुना बायपास से सिंधिया का रोड शो शुरू हुआ। समर्थकों की जिद पर सिंधिया खुले वाहन में सवार हुए। जगह-जगह समर्थकों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।
ये भी पढ़े :PM Modi के Electoral Bond वाले बयान पर Rahul Gandhi ने कहा- ये सबसे बड़ी जबरन वसूली योजना