Lok Sabha Election: मालदा में पोलिंग बूथ पर महिलाओं का जमावड़ा लेकिन वोट नहीं डाला, एकजुट होकर किया चुनाव का बहिष्कार
Political Desk | BTV Bharat
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरा चरण की वोटिंग 7 मई को हो रही है. इस बीच मालदा में महिलाओं ने अपने क्षेत्र में विकास के मुद्दों को लेकर विरोध जताते हुए मतदान का बहिष्कार किया. ये वीडियो मालदा के एक मतदान केंद्र राजदौल एसएसकेपी का है जहां एक महिला ने वोटिंग के बहिष्कार पर कहा कि “हमारे क्षेत्र में विकास से जुड़ा कोई काम नहीं हुआ है, सड़कें, ब्रिज नहीं बनाई गई हैं. क्षेत्र के सांसद विधायक यहां से नदारद हैं. हमारी बातें सरकार को सुननी होंगी. जब तक यहां पर मतदान जारी रहेंगे हम तब यहां बैठे रहेंगे और वोट नहीं डालेंगे ताकि सबको पता चले कि हम मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं…”