Lok Sabha Elections 2024: बंगाल के जंगीपुर में BJP कैंडिडेट और TMC के बूथ प्रेसिडेंट में भिड़ंत
Political Desk | BTV Bharat
लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है। इनमें पश्चिम बंगाल की मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद लोकसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है। इस बीच, जंगीपुर के एक मतदान केंद्र पर बीजेपी-टीएमसी के बीच विवाद का मामला सामने आया है। यहां भाजपा उम्मीदवार धनंजय घोष और तृणमूल कांग्रेस यानी TMC के बूथ प्रेसिडेंट के बीच झड़प हो गई। बीजेपी उम्मीदवार ने तृणमूल के बूथ प्रेसिडेंट पर धमकाने का आरोप लगाया है। बीजेपी उम्मीदवार ने तृणमूल के बूथ प्रेसिडेंट गौतम घोष पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, मैं उम्मीदवार के रूप में यहां आया हूं और देख रहा हूं कि एक तृणमूल ब्लॉक सभापति बूथ के 100 मीटर के बीच आकर धमकी दे रहे हैं।
ये भी पढ़े: PM Modi casts his vote: PM मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट, लोगों से की मतदान करने की अपील