धू-धू कर जल रहे हैं Goa में महादेई के जंगल, आग बुझाने के लिए Indian Navy के हेलीकॉप्टरों ने भरी उड़ान
Breaking Desk | BTV Bharat
गोवा के महादेई वन्यजीव अभयारण्य में पिछले 6 दिनों से आग लगी हुई है जिसके फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। इस बीच ‘लार्ज एरिया एरियल लिक्विड डिस्पर्सन इक्विपमेंट’ से लैस भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टर आग को बुझाने की कोशिशों में जुट गए हैं। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कर्नाटक की सीमा से सटे गोवा के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित महादेई अभयारण्य के जंगलों में पिछले 6 दिनों से कुछ स्थानों पर आग हुई है, जिसे बुझाने के लिए नौसेना के हेलीकॉप्टरों ने मंगलवार और बुधवार को कई उड़ानें भरीं।
नौसेना के हेलीकॉप्टरों ने 8 मार्च को कई उड़ानें भरीं
भारतीय नौसेना के गोवा नौसैनिक क्षेत्र ने एक ट्वीट में कहा, ‘गोवा में जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू पाने में राज्य प्रशासन की लगातार मदद कर रहे हैं। भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टरों ने 8 मार्च को कई उड़ानें भरीं। उन्होंने कोर्टलिम और मोरलेम में लगभग 17 टन पानी का छिड़काव किया।’ मोरलेम महादेई वन्यजीव अभयारण्य का हिस्सा है, जबकि कोर्टलिम वह स्थान है, जहां बुधवार को आग लगने की सूचना मिली थी। इससे पहले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता की थी।
ये भी पढ़े: मशहूर Actor और Director Satish Kaushik का निधन,फैमिली फंक्शन में दिल्ली गए थे