Jabalpur Blast: जबलपुर विस्फोट की वजह पता करेगी NIA, आज नष्ट होंगे कबाड़खाने से जब्त बम और खोखे
Breaking Desk | BTV Bharat
जबलपुर में खजरी खिरिया बायपास पर हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के कबाड़खाने में हुए बम विस्फोट की जांच NIA करेगी। विस्फोट से जुड़े मामले में एनआइए ने पुलिस अफसरों से बातचीत की और आयुध निर्माणी समेत पुलिस से भी कई दस्तावेज मांगे है। इधर NSG की टीम द्वारा हिस्ट्रीशीटर गुंडे शमीम कबाड़ी के यहां से जब्त किए गए बम और उनके शैल को नष्ट करने की तैयारी कर रही है। यह कार्रवाई आज हो सकती है। इसके पहले कल NSG की टीम फिर से शमीम के कबाड़खाने पहुंची। जहां सुबह से देर शाम तक जांच की जाती रही। टीम ने इस दौरान पूरे कबाड़खाने के एक-एक कोने की जांच कर स्क्रेप में खरीदे गए बम और उनके खोलों को जुटाया।