Poster War: बिहार के Patna में Lalu Prasad Yadav दिखे विष्णु के अवतार में, पोस्टर हुआ Viral
Political Desk | BTV bharat
बिहार से एक दिलचस्प खबर सामने आई है, RJD कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं द्वारा एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें लालू प्रसाद यादव को विष्णु भगवान के अवतार के रूप में दिखाया गया है, वहीं कई विपक्षी पार्टियों के नेता भी इस पोस्टर में दिखाए गए हैं। आरजेडी के इस पोस्टर में बिहार और देशवासियों को दीपावली, छठ और नए साल की शुभकामना दी गई है, साथ ही लिखा है ‘आ अब 2024 में सीधे हस्तिनापुर यानि दिल्ली पर चढ़ाई बा।’
इंसान को इंसान से लड़ाने वाला अधर्म का प्रतीक
खास बात ये कि इसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार को अर्जुन और उनके सारथी के रूप में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को दिखाया गया है। इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तस्वीर लगी है और उसके नीचे लिखा हुआ है कि किसी की नहीं सुनने वाला सिर्फ अपनी मन की बात करने वाला अहंकार का प्रतीक, वहीं गृह मंत्री अमित शाह की भी तस्वीर के नीचे लिखा है इंसान को इंसान से लड़ाने वाला अधर्म का प्रतीक।
कोई शक्ति ऐसे लोगों के अंत को नहीं रोक सकती है
आरजेडी के इस पोस्टर पर तंज कसते हुए बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर द्वारा लिखी पंक्तियों को दोहराते हुए कहा कि ‘जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है’, विजय सिन्हा ने कहा कि ऐसी आततायी शक्तियों का अंत निश्चित है, जो खुद को भगवान घोषित करे, दुनिया की कोई शक्ति ऐसे लोगों के अंत को नहीं रोक सकती है।