UPSC Civil Services Result Out: UPSC सिविल सर्विसेज 2023 का रिजल्ट जारी, Aditya Srivastava ने किया टॉप
Breaking desk | BTV Bharat
देश की सबसे कठिन परीक्षा यानि कि यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार सिविल सर्विसेज की परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। वहीं, दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान हैं। जबकि तीसरे स्थान पर दोनुरु अनन्या रेड्डी हैं। आयोग की तरफ से कुल 1016 अभ्यर्थियों का फाइनल रूप से चयन किया गया है।
इस परीक्षा में 7वीं रैंक प्राप्त करने वाली अनमोल राठौड़
इस परीक्षा में 7वीं रैंक प्राप्त करने वाली अनमोल राठौड़ ने कहा, “… पिछले साल मैंने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा दी थी, जिसमें मैंने पहली रैंक हासिल की थी। परीक्षा में 18वां रैंक प्राप्त करने वाली वर्धा खान ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं टॉप 20 में जगह बना पाऊंगी। 19वीं रैंक हासिल करने वाले शिवम कुमार ने कहा, “यह एक सपने के सच होने जैसा है… मेरा परिवार और दोस्त इसके लिए पूरे श्रेय के पात्र हैं।