HD Revanna Arrested: प्रज्वल के पिता JD(S) नेता एचडी रेवन्ना को अपहरण मामले में बेंगलुरु में SIT ने हिरासत में लिया
Political Desk | BTV Bharat
यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना के पिता जेडी(एस) विधायक एचडी रेवन्ना को आज यानी शनिवार को हिरासत में ले लिया गया है. कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दिया था. जिसके बाद एसआईटी ने उन्हें हिरासत में लिया है. बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल लोकसभा चुनाव में हासन से बीजेपी-जेडी(एस) गठबंधन के उम्मीदवार थे. यहां 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है. कथित तौर पर प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो क्लिप हाल के दिनों में वायरल हुए थे. जिसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था. वही इस गिरफ़्तारी पर कर्नाटक के मंत्री एचके पाटिल ने कहा है कि कानून ने अपना काम किया है. वहीं प्रज्वल रेवन्ना को भारत वापस लाने के सवाल पर उन्होंने का कि सरकार की कोशिशें जारी हैं.
ये भी पढ़े: Delhi: वॉकथॉन-वॉक फॉर केजरीवाल कार्यक्रम में जुटे AAP कार्यकर्ता, CM की गिरफ्तारी का किया विरोध