Delhi: वॉकथॉन-वॉक फॉर केजरीवाल कार्यक्रम में जुटे AAP कार्यकर्ता, CM की गिरफ्तारी का किया विरोध
Political Desk | BTV Bharat
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ ‘वॉकथॉन-वॉक फॉर केजरीवाल’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में आप कार्यकर्ता शामिल हुए। आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध किया। इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने कहा कि जिस तरह से भाजपा की सरकार ने दिल्ली के प्रचंड बहुमत से चुने हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बिना किसी सबूत के, बिना किसी एफआईआर के इस चुनाव के बीच उठाकर जेल में डाला है, इसे लेकर दिल्ली के लोगों में बहुत नाराजगी है।
ये भी पढ़े: Poonch Army Search Operation: वायुसेना के काफिले पर हमला करने वाले आतंकियों की तलाश तेज