Terrorists Attack In Poonch: वायुसेना के काफिले पर हमला करने वाले आतंकियों की तलाश तेज
Breaking Desk | BTV Bharat
जम्मू संभाग के जिले पुंछ की सुरनकोट तहसील के डन्ना शाहसितार क्षेत्र में कल शाम को वायुसेना के वाहनों पर आतंकी हमले के बाद दहशतगर्दों की तलाश तेज कर दी गई है। सुरनकोट व मेंढर के 20 किलोमीटर तक क्षेत्र में घेराबंदी की गई है। आज दूसरे दिन तलाशी अभियान जारी है। आतंकियों की खोज के लिए ड्रोन व अन्य उपकरणों की भी मदद ली जा रही है। सुरक्षा बलों ने आज निकटवर्ती गांव गुरसाई से छह लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। तलाशी अभियान के दौरान सेना के हेलिकॉप्टर से स्पेशल फोर्स के जवान घटनास्थल पर पहुंचे हैं। इस बीच जिला विकास उपायुक्त पुंछ यासीन मोहम्मद चौधरी और एसएसपी पुंछ युगल मन्हास भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। पुंछ जिले के शाहसितार में हवाई निगरानी भी की जारी है। वायु सेना व सेना के हेलिकॉप्टर अलग-अलग क्षेत्रों में आतंकियों की तलाश में जुटे हुए हुए हैं। आतंकी हमले में घायल हुए भारतीय वायुसेना के पांच जवानों में से एक की इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। चार सैनिकों का उपचार चल रहा है।
ये भी पढ़े: Joe Biden ने भारत को बताया था ‘जेनोफोबिक’ देश, अब विदेश मंत्री S Jaishankar ने दिया करारा जवाब