नई दिल्ली। फैशन मूवी की हीरोइन रही प्रियंका (Priyanka Chaopra )ने तो इस बार अपने रेड आउटफिट के चलते सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। रेड बॉडीफिट आउटफिट में उनका लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर छाया हुआ है। फिल्मी गालियारों से खबर है कि प्रियंका ने अपने पति निक जोनस के म्यूजिक एल्बम ‘स्पेसमैन’ के प्रमोशन के लिए ऐसा किया है। पर जो भी कहों इस बार तो एक्ट्रेस ने सबको दीवाना बना के ही छोड़ा है, सोशल मीडिया पर हर कोई प्रियंका की तारीफें करते थक नहीं रहा है। गौरतलब है कि एक्ट्रेस कपड़ों को लेकर हमेशा ही सुर्खियोमं में रही है।
तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा कंधे से लेकर पांव तक रेड वेलवेट ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसमें बहुत ही अलग अंदाज दिख रहा है। और हां हर फोटो में एक्ट्रेस का कॉन्मफिडेस देखने लयाक है, कहते है ना एक दम जादूई। वहीं इसको शेयर करते वक्त प्रियंका ने लिखा था कि- बधाई हो निक…मुझे पता है कि ये तुम्हारे लिए कितना निजी है और तुम जिस तरह से अपना प्यार मुझपर दिखाते हो उसकी मैं आभारी हूं. ये एल्बम कला का एक उदाहरण है…और उनमें से अधिकांश… A BANGER! I Love You’.
View this post on Instagram
कुछ दिन पहले एक्ट्रेस अपनी फैमली प्लानिंग को लेकर भी चर्चा में आई थी जब ओपरा संग प्रियंका के इंटरव्यू का वीडियों सामने आया था। इस वीडियों में दिख रहा था कि ओपरा पूछती हैं कि- आप और निक एक दिन परिवार बनाने जा रहे हैं? इस दौरान प्रियंका क्या जवाब देती हैं ये तो वीडियो में नहीं दिखाया गया है मगर एक्ट्रेस इस सवाल पर सोच में पड़ती नजर आ रही हैं। ऐसा पहले भी कई बार हुआ है कि फैंमली को लेकर एक्ट्रेस कोई प्रतिक्रिया नहीं देती है। अगर फिल्मों को लेकर बात करे तो हाल ही मे बॉलीवुड फिल्म द व्हाइट टाइगर में नजर आई थी।