Rajasthan Road Accident: Sikar में बड़ा हादसा, ट्रक से टक्कर के बाद कार में लगी आग, 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत
Breaking desk | BTV Bharat
राजस्थान के सीकर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. ट्रक के पिछले हिस्से से टकराने के बाद तेज रफ्तार कार में आग लग गयी. हादसे में कार सवार सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि कार में एक ही परिवार के लोग सफर कर रहे थे. मृतकों में तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं. परिवार सालासल बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर लौट रहा था.
ओवरटेक करने की कोशिश में कार ट्रक की ट्रक से टक्कर हो गयी
आर्शीवाद पुलिया के पास ओवरटेक करने की कोशिश में कार ट्रक की ट्रक से टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद एलपीजी लगी हुई कार में आग लगने से सातों लोग जिंदा जल गये. पुलिस ने बताया कि कार सवार सभी लोग मेरठ के रहने वाले थे. पुलिस उपाधीक्षक फतेहपुर सर्किल रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि आग में झुलसकर कार सवार तीन महिलाओं और दो बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई.
सातों लोग कार के अंदर जिंदा जल गये
उन्होंने बताया कि आग लगने से कार के दरवाजे नहीं खुल पाये. सातों लोग कार के अंदर जिंदा जल गये. फतेहपुर कोतवाली थानाधिकारी सुभाष बिजारणिया ने बताया कि दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले कार सवार लोगों की पहचान हो गयी है.